वाराणसी, मार्च 1 -- वाराणसी। प्राथमिक विद्यालय मंडुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम) के बच्चों ने शनिवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय के इको क्लब की ओर से हुए आयोजन में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर आधारित विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व और उनके तरीके बताए। संयोजिका और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता राय ने इको क्लब गठन के उद्देश्यों के बारे में बताया। इस मौके पर शिक्षक और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...