मुरादाबाद, मई 29 -- तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में समर कैंप के 10वें दिन स्वस्थ और खुश रहने को जंबो डांस का अभ्यास कराया गया। इससे पूर्व छात्रों ने विद्यालय प्रांगण, बरामदा और पेड़ पौधों की सफाई कर पानी दिया। समर कैंप के 10वें दिन प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि समर कैंप छात्रों को अतिरिक्त एक्टिविटी सीखने का अवसर प्रदान करता है। समर कैंप से छात्र अपने समय का सद्पयोग कर लेते हैं। छात्रों को खुश रहने के लिए शारीरिक एक्टिविटीज जरूरी है। किसी के तहत छात्रों को जंबो डांस का अभ्यास कराया गया। समर कैंप में सजल राघव, आदित्य राघव, अनिल, रंजीत, विनीत, आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...