जामताड़ा, जून 11 -- बच्चों ने चलाया नशा मुक्ति अभियान नारायणपुर। प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर मंगलवार को राजकीय कृत उच्च विद्यालय प्लस-2 नारायणपुर में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं ने एक दिवसीय प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया। जिसमें उन्होंने इस अभियान के तहत लोगों को खुद तंबाकू का उपयोग नहीं करने, समुदाय में तंबाकू का उपयोग नहीं हो तथा जो लोग तंबाकू का उपयोग कर रहे हैं, उनको तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकरी देकर, उन्हें जागरूक कर तंबाकू प्रयोग से दूर रखने के बारे में जानकरी दिया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौरभ मालवीय, सहायक शिक्षक नंदन कुमार झा, छक्कू चंद्र दास, अनिल कुमार, दिवाकर कुमार, अमित...