पौड़ी, मार्च 15 -- फूलदेई का पर्व जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। फूलदेई पर सुबह ही बच्चों ने घरों की देहरी पर फूल डाले। फूलदेई पर्व को लेकर बच्चे उत्साहित होते है। फूलदेई के अवसर पर कल्जीखाल, पाबौ के बुरांसी, सैंजी आदि क्षेत्रों मे सुबह बच्चों ने फूलों की टोकरी हाथ में लेकर घरों को देहरी पर फूल डाले। गढ़वाल में एक माह तक तक मनाए जाने वाले फूलदेई त्यौहार को लेकर बच्चों में बड़ी उत्सुकता देखी जाती है। राठ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद नौटियाल ने बताया कि राठ क्षेत्र में फूलदेई का पर्व पूरे पारंपरिक तरीके से मनाया गया। गांवों में बच्चों ने फूलदेई को लेकर रिंगाल की टोकरी लेकर फ्यूंली, बुरांस, आदि के फूलों को इकट्ठा कर लोगों की सुख-समृद्धि के पारंपरिक गीत गाते हुए देहरियों में फूल बिखेरे। बच्चों को मीठे मीठे पहाड़ी पकवान भी दिए।...