गंगापार, सितम्बर 26 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय हकीम पट्टी में नवरात्र उत्सव का आयोजन धूमधाम व भक्तिभाव के साथ किया गया। आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश मिश्र ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं और त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला। बच्चों ने गरबा और डांडिया नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। छोटी कक्षाओं के छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा में देवी के विभिन्न रूपों का चित्रण किया, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्र का त्योहार अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है...