बेगुसराय, नवम्बर 11 -- भगवानपुर। प्राथमिक विद्यालय करजान टोल में मंगलवार को मुरादपुर निवासी चंदन राम ने अपने पुत्र के मुंडन संस्कार के उपलक्ष्य में तिथि भोजन का आयोजन करवाया। इस अवसर पर 97 स्कूली बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को पूड़ी, सब्जी, रसगुल्ला एवं खीर का भोज कराया गया। वक्ताओं ने तिथि भोजन के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताते हुए इस अनुपम प्रयोग को छात्र एवं समाज के लिए अनुकरणीय बताया। मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल अध्यक्ष रईस उद्दीन, समावेशी शिक्षा के बीआरपी कमल कुमार मौर्य, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कुमार हरिओम, प्रधान शिक्षक बबीता कुमारी, शिक्षक ममता, निर्मला, रश्मि, नाजिदा, नितेश, अमित, कमलेश, अनुपम, अजय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...