अल्मोड़ा, जनवरी 15 -- रानीखेत। मकर संक्रांति का पर्व रानीखेत क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सुबह कौओं को आमंत्रित कर घुघुते खिलाए। रानीखेत नगर, चिलियानौला पालिका, मज़खाली क्षेत्र में बच्चों में उत्साह देखा गया। बुधवार की शाम तैयार किए गए घुघुतों को बच्चों ने सुबह कौओं का खिलाया। बच्चों के गले में घुघुती की माला पहनी और काले कौआ काले की आवाज लगाई। हालांकि कई स्थानों पर कौए नहीं दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...