विकासनगर, अप्रैल 27 -- सेपियंस विद्यालय विकासनगर में दो दिवसीय स्टेकेसन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पांच और कक्षा छह के 122 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। दो दिनों तक चले कैंप में बच्चों मे जमकर मस्ती की। विद्यालय अध्यक्ष इंदिरा रानी सपरा ने बच्चों को जीवन में निरंतर अग्रसर रहने, समय के सदुपयोग, लक्ष्य को निर्धारित कर चलने और समाज में सभी के प्रति सद्भावना रखने की सलाह दी। प्रधानाचार्य नवीन तनेजा ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में इस तरह के कैंप का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास को पुख्ता ही नहीं करते बल्कि उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर भी प्रदान करते हैं। कैंप का संचालन कर रही शिक्षिका सुमालती ने बताया कि कैंप के दौरान स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, फोन के खतरे, विज्ञान प्रयोग, विभिन्न खेल गतिविधियां, गणित संबंधी गतिविधियां, पर्यावरण स...