मेरठ, जुलाई 6 -- रविवार को महावीर दिगंबर जैन मंदिर में बच्चों ने अभिषेक और भक्तांबर दीप अर्चना की। अभिषेक करने का सौभाग्य उत्कर्ष, मानिक, देवांश, अक्षत को प्राप्त हुआ। बच्चों द्वारा अष्ट द्रव्यों से महावीर भगवान की पूजा की गई और अर्घ समर्पित किये गए। विपिन जैन ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में धार्मिक संस्कारों की नींव मजबूत करते हैं। शाम को मंदिर में महावीराष्टक दीप अर्चना हुई। शुभारंभ संजय जैन भगत ने किया। छोटे बच्चों द्वारा भक्तांबर स्तोत्र की दीप अर्चना की गई। बच्चों ने 48 दीप प्रज्वलित कर भक्तांबर स्तोत्र के श्लोकों का उच्चारण किया। 48 श्लोकों का पाठ किया गया और प्रत्येक श्लोक के साथ दीप अर्पित कर स्वास्तिक बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...