कौशाम्बी, मई 10 -- मातृ दिवस के अवसर पर शनिवार को जीपीएस पब्लिक स्कूल में नन्हें मुंहे बच्चों कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा मां की महिमा का बखान करते हुए एक से बढ़कर एक गीत गाये व स्पीच प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत व स्पीच सुनकर शिक्षक भावविभोर हो गए। नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के देवीगंज बाजार स्थित जीपीएस पब्लिक स्कूल में शनिवार को मदर्स-डे के अवसर पर मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां सरस्वती को प्रणाम करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर शिक्षकों का मन मोह लिया। छात्रों ने मां शब्द की गरिमा व महिमा का बखान करते हुए एक से बढ़कर एक गीत गाये। इसके बाद स्पीच देकर कर मां का महिमा मंडन किया। छोटे बच्चों द्वारा मां क़ी ममता एवं ...