नोएडा, अक्टूबर 10 -- ग्रेटर नोएडा। जीडी गोयंका स्कूल में शुक्रवार को कैमलिन आर्ट वर्कशॉप (कार्यशाला) आयोजित की गई। इस वर्कशॉप में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वर्कशॉप का आयोजन बायो लैब में हुआ। यहां कैमलिन कंपनी के प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को स्केचिंग, शेडिंग, वॉटर कलरिंग और पोस्टर मेकिंग की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया और नई कला विधाओं को सीखा। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कला के प्रति रुचि और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना था। अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...