फरीदाबाद, जुलाई 19 -- पलवल। अलावलपुर गांव में विश्व न्याय दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चित्रकारी प्रतियोगिता और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बच्चों ने चित्रकारी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। पैनल अधिवक्ता चंद्र प्रकाश चौहान ने बच्चों को नालसा स्कीम 2015 और मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मुफ्त में पैनल अधिवक्ता ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01275-298003 पर संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...