छपरा, नवम्बर 22 -- छपरा, एक संवाददाता। किलकारी भवन छपरा में शनिवार को छह दिवसीय एंकरिंग व अखबार-निर्माण-कार्यशाला का आयोजन किया गया। पटना किलकारी से आए विशेषज्ञ व प्रशिक्षक सम्राट समीर और उनके सहयोगी सत्यम कुमार ने कार्यशाला के शुरुआती दौर में दो दिन बच्चों के मंच संचालन (एंकरिंग) के बारे में जाना-समझा। पहले दिन के प्रथम सत्र में बच्चों से परिचय प्राप्त किया। बातचीत करने के बाद बच्चों के साथ एक गतिविधि की गई। अलग-अलग एक-एक परिस्थिति (सिचुएशन) प्रत्येक बच्चे को दिए गए। पांच मिनट का समय लेकर सारे बच्चों ने अपने अनुसार दी गयी स्थिति पर ख़ुद को प्रस्तुत किया। कई बच्चे खेल खेलते हुए मस्ती में सीख रहे हैं। वहीं फिर आगे की प्रक्रिया में आगामी 'बाल दिवस' के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। प्रस्तुति पर उद्घोषणा के ख्याल से बच्चों से बातचीत भी...