सहारनपुर, मई 22 -- प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए रंग-बिरंगी पूल पार्टी का आयोजन किया गया। तपती गर्मी से राहत दिलाने और बाल मनोरंजन के लिए पार्टी का शुभारंभ विद्यालय परिसर में बनाए गए विशेष पूल एरिया में हुआ। जहाँ बच्चों ने नीले रंग के नायलॉन कॉस्ट्यूम पहनकर पानी में जमकर मस्ती की। बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत गतिविधियों पर शिक्षिकाओं की पैनी निगाह रही। बच्चों के लिए ठंडे जलपान और हल्के फुल्के स्नैक्स की भी विशेष व्यवस्था रही। बच्चों ने पार्टी का जमकर आनन्द लिया। प्रधानाचार्या शालू चौधरी ने कहा कि ऐसी रचनात्मक गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। नीरज, पूजा, रूबी, बालेश, जानवी, सदफ़, सुनीता, ट्विंकल, हिमानी, रूपाली, पूजा, प्रियंका, असारा, दीपा आदि का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्त...