रामपुर, नवम्बर 15 -- कृष्णा विहार स्थित किड्जी स्कूल में बाल दिवस के कार्यक्रम का आयोजन धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को चाचा नेहरू के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू को प्यार से चाचा नेहरू भी कहा जाता था। चाचा नेहरु का मानना था कि बच्चे ही राष्ट्र का सच्चा भविष्य और सबसे बड़ी पूंजी हैं। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों को अनेक गतिविधियां जैसे सैक रेस , बैलेंसिंग द कप रेस ,फ्रॉग रेस,टग ऑफ़ वॉर एक्टिविटी आदि करवाई। बच्चों ने एक्टिविटीज का भरपूर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर एक्टिविटीज में कक्षा पीजी की सच्चिका गुप्ता, व्योम शुक्ला, प्राणवी , काशवी, शिवाय, जीतिशा , कक्षा नर्सरी के हरमन, जिज्ञासा, अशिता, अद्विका, आयेशा, इ...