आगरा, नवम्बर 15 -- बाल दिवस के उपलक्ष्य में होली पब्लिक स्कूल की समस्त शाखाओं में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ अध्यक्ष संजय तोमर एवं कोचेयरपर्सन राधा तोमर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। ओपन क्रिएटिविटी थीम पर बच्चों ने एक से एक बेहतरीन चित्रकला बनायीं। सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका निभाई सोनिका चौहान, सतविंदर कौर, यामिनी सक्सेना, यामिनी सिंह, नीतिका तोमर, श्वेता राठौर, ज्ञानेंद्र कुमार और नम्रता अग्रवाल। मुख्य अतिथि शमी तोमर ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन को डायरेक्टर शिविका तोमर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सह प्रधानाचार्य एवं कोर्डिनेटर की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष संजय तोमर के द्वारा किया गया।

हिं...