पीलीभीत, अगस्त 30 -- स्प्रिंगडेल कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इनडोर गेम्स लूडो, कैरम, शतरंज आदि खेलों में बच्चों ने खूब आनंद लिया। प्राइमरी विंग के बच्चों को हिट द टारगेट, लेग रेस, थो द बॉल आदि गेम्स खिलवाए गए। एनसी, केजी में म्युजिकल चेयर, थो द बॉल्स में राघव व रूहान ने प्रथम, हरजस व जिगर ने द्वितीय, आरोही व दिव्यांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक में सॉल्व द पजल्स में गंगा हाउस के मिशेल व राजनंदिनी प्रथम, गोदावरी हाउस के कार्तिक व मनकीरत कौर ने द्वितीय, यमुना हाउस के अंश व यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या प्रिया आनंद ने विजयी छात्र-छात्राओं की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...