शामली, जनवरी 22 -- भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश तत्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री स्मारक जूनियर हाई स्कूल, गढ़ीपुख्ता में स्काउट कैंप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने ध्वजारोहण कर किया।शिविर की संचालिका गीता रानी एवं गायत्री देवी ने स्काउट छात्रों को स्काउटिंग के इतिहास, प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा एवं सिद्धांतों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्काउटिंग के माध्यम से अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर बल दिया।इस अवसर पर योगेश कुमार, सतीश भट्ट, रवीश कुमार, रश्मि, सोमपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...