जौनपुर, मई 8 -- जौनपुर, संवाददाता। सिरकोनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चकताली में बुधवार को 10 दिवसीय ग्रीष्म कालीन रामायण अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे पखवाड़ा अंतरराष्ट्रीय शोध रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या, संस्कार भारती एवं सांस्कृतिक तथा संस्कृति मंत्रालय के आशुतोष द्विवेदी और एडूलीडर्स यूपी ग्रुप के प्रदेश संयोजक डॉ.सर्वेश मिश्रा के सहयोग से यह आयोजन किया गया। कार्यशाला के पहले दिन शुभारंभ रामायण गायन एवं वाचन कार्यशाला के प्रशिक्षक अमरजीत, कार्यशाला समन्यवक उषा सिंह तथा एसएमसी अध्यक्ष रीता देवी ने किया। प्रशिक्षक पूनम राव, कुंदन ध्यानी एवं अमरजीत ने रामचरित मानस के महात्म्य, उनके रचयिता तथा मानस में कुल कितने कांड हैं, किस कांड में क्या क्या व्याख्या की गई है आदि बातों से बच्चों को अवग...