गंगापार, जनवरी 24 -- एसवीएलपी स्कूल एंड कॉलेज, कसेरूआ कला, सहसों में सात दिवसीय निःशुल्क ताइक्वांडो आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। मनोज चोपड़ा ने बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए संतुलित आहार और नशा मुक्त जीवन के महत्व पर जोर दिया। इस मौके पर शिवपाल शर्मा ने नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत किया। कर्णार्थ ताइक्वांडो अकादमी के प्रमुख विनोद कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बच्चों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस अवसर पर अर्पित बिन्द, अभिषेक केसरी, सचिन केसरी, आयुष्मान सिंह केसरी, राजनाथ, मोहम्मद रुस्तम, रवि शंकर सरोज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...