प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम पुलिस ने बुधवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बमरौली में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों को साइबर बुलिंग व साइबर ग्रूमिंग के बारे में जानकारी दी गई। साइबर सेल के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर यादव ने बताया कि साइबर अपराधी बच्चों तक को शिकार बना रहे हैं। इंटरनेट व मोबाइल का प्रयोग कर असभ्य, घटिया या अमर्यादित संदेश भेज कर डरा, धमका और ब्लैकमेल करते हैं। उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करने की सलाह दी। मुख्य आरक्षी गणेश प्रसाद गोंड ने सोशल मीडिया व अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनी व्याक्तिगत जानकारी जन्मतिथि, पता, फोन नंबर और स्कूल की जानकारी साझा नहीं करने, सोशल मीडिया एकाउंट में प्राइवेसी सेटिंग में प्रोफाइल लॉक, ...