लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता राज्य संग्रहालय और संस्कृति विभाग के संयुक्त कार्यक्रम खुशियों की पाठशाला में शनिवार को जू स्थित संग्रहालय में सांचों की जुबानी, सिक्कों की कहानी विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में चार वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के 80 बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों को सांचे तैयार करने और इन सांचों के जरिए सिक्के ढालने की विधियों के बारे में बताया गया। बच्चों ने सांचों से प्लास्टर ऑफ पेरिस के पंच मार्क, इंडो ग्रीक, कुषाण, गुप्त, सल्तनत, सूरी, मुगल और ब्रिटिश कालीन सिक्कों को ढालकर उन्हें गोल्ड, कॉपर और सिल्वर रंग दिया। राज्य संग्रहालय के निदेशक डॉ. सृष्टि धवन ने प्रमाण पत्र बांटकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...