लखनऊ, नवम्बर 5 -- बदलते मौसम का बच्चों की सेहत पर असर 70 फीसदी बच्चे संक्रमण का शिकार लखनऊ, कार्यालय संवाददााता मौसम में तब्दीली से तामपान में आयी गिरावट और बढ़े प्रदूषण से पांच वर्ष तक के बच्चों की सेहत बिगड़ रही है। सरकारी अस्पतालों के बाल रोग विभाग की ओपीडी में रोजाना आने वाले बच्चों में से 70 फीसदी बुखार, सर्दी, खांसी व छाती के संक्रमण के होते हैं। इनमें नवजात से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं। डॉक्टर परिजनों को बच्चों के खानपान से लेकर कपड़े पहनने का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। डफरिन अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान का कहना है कि सुबह व रात में सर्दी बढ़ गई है। बच्चों में कम कपड़े पहनने और ठण्डा पानी व पेय पदार्थ पीने से सर्दी होने का खतरा अधिक होता है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में आने वाले 100 बच्चों में से करीब 70...