प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय में चल रही सात दिवसीय पुरातात्विक उत्खनन पर आधारित कार्यशाला के अंतर्गत गुरुवार को बच्चों को प्रैक्टिकल कराकर उत्खनन के सामान्य सिद्धांत से अवगत कराया गया। कार्यशाला में हिस्सा ले रहे 20 बच्चों ने प्रतीकात्मक रूप से जमीन के अंदर लगभग 55 पुरावशेष बरामद कर उनका स्वास्थ्य सीट बनाया। इसके पहले कार्यशाला प्रशिक्षक डॉ. सुशील कुमार ने प्रतिभागियों को लम्बवत व क्षैतिज उत्खनन के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि पुरातात्विक उत्खनन का सबसे बड़ा सिद्धांत यह है की कोई सामान्य सिद्धांत ही नहीं है। यह देश, काल, परिस्थिति व उत्खननकर्ता के विवेक पर निर्भर करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...