कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी के सदस्य और बुजुर्ग आलिमे दीन मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मुस्लिम युवा वर्ग विशेषकर बेटियों को समझाने के लिए वालिदैन (माता-पिता) को सलाह दी है कि वे बच्चों को समझाएं...बाहर का मौसम ठीक नहीं है। मौलाना नोमानी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल पर 'अपने बच्चों को यह नसीहत जरूर करें' शीर्षक से एक वीडियो जारी किया जो वायरल हो गया है। इसमें उन्होंने अपरोक्ष रूप से दिल्ली की घटना के बाद के हालात को देखते हुए माता-पिता को अपने बच्चों के साथ अच्छे सम्बंध रखने और उन्हें समझाने की कोशिश पर जोर दिया है। उन्होंने इसमें कहा कि मां-बाप के पास इतनी फुर्सत ही नहीं कि...