फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- फरीदाबाद। सेक्टर दो स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में 13वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें संस्कार, अनुशासन और शिक्षा के महत्व के बारे में सरल शब्दों में समझाया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में विधि-विधान से हवन यज्ञ के साथ हुई। हवन में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने भाग लेकर ईश्वर से विद्यालय की निरंतर प्रगति, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और समाज के कल्याण की कामना की। पूरे वातावरण में मंत्रोच्चारण और सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखने को मिला। हवन उपरांत कार्यक्रम का सबसे आकर्षक क्षण चेयरमैन धर्मपाल यादव, निदेशक दीपक यादव ,सुनीता यादव और प्रधानाचार्य श्वेता का किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ केक ...