पाकुड़, जुलाई 25 -- महेशपुर। एक संवाददाता जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर-1 के प्रचार प्रसार हेतु पेस सेटिंग एक्टिविटी का आयोजन प्राथमिक विद्यालय तेलियापोखर में सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका सीमा द्वारा किया गया। इस दौरान अखिलेश कुमार मंडल संगीत शिक्षक और मृणाल कांति रॉय (कला शिक्षक) भी उपस्थित रहे। प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार साह ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में जाकर जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर पाकुड़-1 के शिक्षक अपने विद्यालय के बारे में बच्चों को जागरूक करते हैं और अभी जेएनवीएसटी 6 2026 में फॉर्म भरने के लिए भी तैयार करते हैं। ताकि विभिन्न विद्यालयों से अधिक से अधिक संख्या में बच्चे ससमय जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की होने वाली प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन फार्म भर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...