गंगापार, सितम्बर 27 -- अपने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत मेजा ऊर्जा निगम के सीएसआर ने परियोजना प्रभावित गांव सलैया स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी किट, छाता, बैग, वितरित किया। मुख्य अतिथि कोरांव विधायक राजमणि कोल ने मेजा ऊर्जा निगम के कार्यो की सराहना की। मुख्यकार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने निगम द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि निगम स्थापना के बाद से क्षेत्र के विकास में लगा हुआ है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएं अविजीत चटर्जी, अपर महाप्रबंधक एचआर विवेक चन्द्रा, अपर महाप्रबंधक सतर्कता नवाब खान अंसारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...