मुजफ्फर नगर, फरवरी 15 -- ग्लोबल रविदासिया वेलफेयर फाउंडेशन यूरोप के अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन केशव कुमार ढांडा ने परासौली भट्टे पर बच्चों को कॉपी आदि सामग्री का वितरण किया। असपा नेता नशीम अंसारी के भट्टे पर टीम के साथ पहुंचे केशव ढांडा ने रविदास जयंती के उपलक्ष में भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को कॉपी, पेंसिल व रबर आदि वितरित की ओर अभिभावकों से बच्चों को शिक्षित बनाने की अपील की। उनके द्वारा असपा नेता नसीम अंसारी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर रितेश, शेरसिंह, सुरेश, विकास, धीरज, संतलाल सागर व राकेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...