बेगुसराय, जुलाई 26 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न प्राइमरी, मिडिल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीरपुर, सैदपुर विष्णुपुर, देवपुरा, हसनपुर बागर, चकमुजफ्फर, पीरनगर गम्हरिया, डफरपुर पूर्वी, पश्चिम, मध्य विद्यालय महेशवाड़ा, पहसारा बभनगामा, छतौना, नावकोठी, कन्या नावकोठी , रजाकपुर में आयोजित कार्यक्रम में फोकल शिक्षकों ने बच्चों को वज्रपात से बचाव और उसके कारणों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बेतहाशा वृक्ष की कटाई से धरती पर तापमान में वृद्धि हो रही है। अपोजिट ऊर्जा के सक्रिय होने तथा बादल के उमड़ घुमड़ के कारण तड़ित बिजली यानी ठनका गिरने की घटना घटित हो रही है। ठनका की चपेट में आने से कई लोग असमय ही काल के गाल म...