रामगढ़, मई 22 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि । रामगढ़ गोला रोड पर कैथा शिव मंदिर के नजदीक बुधवार को सड़क हादसा होते-होते रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दोपहर लगभग 12:00 बजे बाजार समिति के नजदीक राम प्रसाद चंद्रभान स्कूल का टाटा मैजिक वैन छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर कोठार पुल की ओर तेज गति से जा रहा था। इसी बीच कैथा शिव मंदिर के नजदीक वैन का पिछला चक्का फट गया। जिससे वैन असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराते टकराते बचा। वैन के पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार बबलू राम और पप्पू ने बताया वैन का बांई ओर का पिछला चक्का फट गया था। जिससे वैन बेकाबू होकर सड़क पर दाएं बाएं दौड़ने लगा। उन्होंने मंदिर की तरफ इशारा करते हुए बताया भगवान शिव की कृपा से वैन सड़क के किनारे लगे पीपल के पेड़ से टकराने से बच गया। हादसे के बाद वैन में बैठे बच्चे भी काफी डर...