बेगुसराय, मई 10 -- भगवानपुर। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्राइमरी व मिडिल स्कूल में सुरक्षित शनिवार में बच्चों को लू से खतरा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई। चेतना सत्र के दौरान फोकल शिक्षक ने कहा कि गर्मी के महीनों में लंबे समय तक अधिक तापमान की स्थिति में गर्म हवा के कारण लू लगने की संभावना होती है। अधिक गर्मी से शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिससे पीड़ित की कभी-कभी मौत भी हो जाती है। लू से बचाव के लिए दोपहर में आराम करें। हल्के रंग के कपड़े पहनें। नियमित रूप से हमेशा भरपूर पानी पीएं। हल्का खाना खाएं। ताजा पका हुआ भोजन करें। लू लगने पर तौलिया भिगो कर सिर पर रखें व चेहरा पोंछ कर चलें। लू लगने पर आम का पन्ना पीएं। पीड़ित को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराएं व चिकित्सक की सलाह लें। मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, मो.रईस उद...