देवरिया, जून 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा नागरी प्रचारिणी सभागार में आयोजित अभिनय कार्यशाला में सोमवार को बच्चों को इमेजिनेशन के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों ने अभ्यास कर सीखने की कोशिश किया। अकादमी के प्रशिक्षक संजय कुमार गोड़ ने एक्टिंग के क्लास में इमेजिनेशन के बारे में विस्तार से बताया। कहाकि किसी सिचुएशन को अपने इमेजिनेशन के माध्यम से क्रिएट करने के तरीके बताए। बच्चों ने सीन को शानदार तरीके से क्रिएट किया। इसके बाद इंप्रोवाइजेशन के माध्यम से किसी सिचुएशन को नाटकीय रूप देने के तरीके बताए। इसे विस्तार से समझाया। प्रशिक्षक के निर्देशन में बच्चों ने अपनी समझ बूझ से बहुत ही सुंदर सीन क्रिएट किया। इसे सभी ने पंसद किया। कार्यशाला में ऋषिकेश कुमार, लाल बाबू, धीरज कुमार, शालिनी शाक्य, वैभव राज, राहुल, ...