बलरामपुर, जुलाई 15 -- बलरामपुर संवाददाता। प्यारे बच्चों, बालिग होने पर ही वाहन चलाएं। बालिग हो जाने पर उप संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय से ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत कराये। उसके बाद यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन का संचालन करें। यह बातें यातायात प्रभारी उमेश यादव ने कहीं। मंगलवार को यातायात पुलिस टीम सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूलों में जागरूकता अभियान चला रही थी। फातिमा स्कूल एवं डीएवी इंटर कॉलेज में जागरुक करते हुए यातायात प्रभारी ने कहा कि बिना नंबर प्लेट के बाहर न चलाएं। हमेशा हेलमेट का उपयोग करते हुए दो पहिया वाहन का संचालन करें। प्यारे बच्चों स्वयं जागरूक होने के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक करें। यातायात उप निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओव...