दरभंगा, जून 9 -- दरभंगा। मां श्यामा माई परिसर स्थित सत्संग भवन में सर्व हिन्दू समाज की ओर से साम्राज्य दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका का प्रारंभ अतिथियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किुआ। कार्यक्रम प्रमुख धरम कुमार ने हिन्दू युवाओं को संगठित व संकल्पित बनाने पर जोर दिया। साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को मोबाइल फोन देने के बदले महापुरुषों की जीवनी से परिचित कराएं। इससे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और उनमें समाजिक भावना उत्पन्न होगी। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत शारीरिक प्रमुख धर्मेंद्र कुमार और अध्यक्ष दिनेश कुमार ने वर्तमान में हिन्दू समाज की दशा व दिशा पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन तरुण कुमार ने किया। बच्चों ने शिवाजी के छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई। इस...