बाराबंकी, मई 24 -- देवा शरीफ। राजकीय हाई स्कूल मित्तई में चल रहे समर कैंप का निरीक्षण शनिवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश राजकुमार द्वारा किया गया। प्राचार्या दीपमाला वर्मा द्वारा स्वागत के बाद राजकुमार ने बच्चों के साथ संवाद किया तथा उन्हें स्वास्थ्य, अनुशासन, समय के सदुपयोग और योग जैसे विषयों पर जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को सूर्यास्त से पहले भोजन करने की आदत डालने और समय का सम्मान करने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान पूरे स्टाफ को भी उचित मार्गदर्शन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...