बरेली, जून 24 -- मीरगंज। क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द निवासी मेहरबानो के पति शाहिद हुसैन की मौत हो चुकी है। गांव में उनकी संपत्ति हैं। वह दो पुत्र और पुत्रियों का मायके में रिछा रहकर पालन पोषण कर रही हैं। मेहरबानो 24 जून को हल्दी खुर्द में अपने मकान में पहुंचीं तो कुछ लोगों ने गाली-गलौज र मारपीट में आमदा हो गए। उनके बच्चों को मारने की धमकी दी। मेहरबानो ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी साजिद अली, साकिर अली, आजम अली उर्फ पुगंल निवासी हल्दी खुर्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...