रुडकी, फरवरी 16 -- खंड स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सरस्वती विद्यालय में विधायक ममता राकेश और खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विधायक ममता राकेश ने कहा कि सपनों की उड़ान कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा में समाज की सहभागिता और बच्चों में पाठ्य सहगामी विकास करना है। सर्वांगीण विकास एवं उनकी प्रतिभा का विकास करना ही उद्देश्य है। खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बच्चों द्वारा दर्शाई गई कलाकृतियों की प्रशंसा की। कहा कि सभी बच्चे आने वाले भारत का भविष्य है। सभी बच्चे मन लगा कर पढ़ें और आगे बढ़े। सभी को कार्यक्रम की बधाई दी। इस कार्यक्रम में वीपी त्रिपाठी, संजय सैनी एवं रजनीश सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...