नई दिल्ली, जून 26 -- काफी सारे पैरेंट्स बच्चों के भूख ना लगने की वजह से परेशान रहते हैं। खासतौर पर एक साल से लेकर 5 साल तक के बच्चों में ये समस्या देखने को मिलती है। जिसके लिए कई सारे कारण जिम्मेदार होते हैं। डॉक्टरों से अगर पूछा जाए तो वो बताते हैं कि ज्यादातर बच्चे जो खाना ना खाने की इच्छा प्रकट करते हैं तो इसके पीछे ये 7 कारण जिम्मेदार होते हैं। जिन्हें अगर दूर किया जाए तो बच्चों को खुलकर भूख लगती है और वो खाने में इंटरेस्ट जगाते हैं। जानें वो कौन से 7 कारण हैं जो बच्चों की भूख को कम कर देते हैं।आयरन की कमी बच्चों में भूख ना लगने के पीछे ज्यादातर आयरन की कमी जिम्मेदार होती है। आयरन की कमी शरीर में पर्याप्त मात्रा में हीमोग्लोबिन नहीं बनने देती है। जिसकी वजह से बच्चों में थकान और चिड़चिड़ापन होता है। साथ ही बच्चों में भूख भी कम हो जाती ...