नई दिल्ली, जुलाई 25 -- जर्नल ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट ऐंड कैपेबिलिटीज में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, यदि 12 साल या इससे कम उम्र में बच्चे को स्मार्टफोन दिया जाता है, तो उनमें 24 साल की उम्र तक आते-आते आत्मघाती विचार, आक्रामकता, भावनात्मक अस्थिरता और कम आत्मसम्मान की शिकायतें ज्यादा देखी जाती हैं। यह बताता है कि बच्चों के लिए सुरक्षित डिजिटल स्पेस बनाने या 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाने जैसी नीतियों की कितनी आवश्यकता है। इस दिशा में ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा काम किया है। उसने पिछले साल अपनी संसद से एक ऐसा विधेयक पारित किया, जिसका उद्देश्य 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखना था। उसने कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंधित कर दिया है। यह एक जरूरी कदम है, क्योंकि देखा यही गया है कि आ...