रुद्रप्रयाग, नवम्बर 14 -- बाल दिवस के मौके पर मुख्यालय स्थित ख्रीष्ट ज्योति एकेडमी में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों को बाल अधिकारों की जरूरी जानकारियां दी गई। साथ ही उन्हें कई कानूनी सलाह भी दी गई। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के मार्गनिर्देशन में शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पायल सिंह ने की। शिविर में सचिव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बाल दिवस की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह दिवस बच्चों के अधिकारों की रक्षा, उनके समग्र विकास और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू के बाल स्नेह, शिक्षा दृष्टि और बच...