बांदा, जनवरी 9 -- बांदा। संवाददाता पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विद्यालय के निर्धन कोष के अंतर्गत स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक कुल 105 निर्धन छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य निमिषा रंजन ने की। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि जरूरतमंद विद्यार्थियों के सामाजिक एवं मानवीय कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करना भी है। इस दौरान सीमा वर्मा, श्रीमती रंजना द्विवेदी,श्रीमती पूनम श्रीवास्तव,श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती अभिलाषा सिंह, श्रीमती दिशा , श्रीमती निधि निगम , श्रीमती अंजली गुप्ता एवं डॉ महजबी खान आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...