प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- प्रतापगढ़। पर्यावरण जागरूकता और पौधरोपण की मुहिम में मंगलवार को वसुधा फाउंडेशन की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर चिलबिला पूर्वी में कार्यक्रम हुआ। इसमें महासचिव मैथिली सिंह ने बच्चों को प्रतिवर्ष एक पौधा लगाने और देखरेख करने के साथ प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग नहीं कराने की शपथ दिलाई। तीन वर्ष पहले बांटे गए पौधों की फोटो दिखाने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। महासचिव मैथिली सिंह और निदेशक ललिता गुप्ता ने ऐसे बच्चों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सचिन सिंह ने की। कार्यक्रम में विभा, प्रियांक, बृजेश, प्रीति सिंह, लक्ष्मी और अन्य शिक्षक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...