गाजीपुर, नवम्बर 25 -- गाजीपुर। सरस्वती शिशु मंदिर रायगंज में कक्षा अरुण से कक्षा तृतीय के बच्चों का शिशु शिविर धूमधाम से संपन्न हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दाऊजी उपाध्याय और पूर्व प्रबंधक राम बहादुर ने किया। इस दौरा राम बहादुर ने बच्चों को शिविर के लाभ और कार्यक्रम की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी और आचार्य और आचार्या को उचित निर्देश दिए। शिशु शिविर की संयोजिका नीलम जायसवाल ने बच्चों को सामाजिक कौशल, आत्मविश्वास, समस्या समाधान, टीम वर्क और शारीरिक और मानसिक विकास से जुड़े खेल और गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की अध्यक्षा विनीता सिंह, विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार राय , विद्यालय की कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र पांडेय, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...