लखनऊ, जनवरी 15 -- लखनऊ, संवाददाता। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए संस्कारशाला कार्यक्रम का आयोजन वृंदावन सेक्टर 6बी के शहीद भगत सिंह पार्क में हुआ। कार्यशाला में 50 से भी अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। खेल और क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चों को गुस्से से होने वाले नुकसान और क्रोध को नियंत्रित करने के उपाय बताए गए। आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुदेशना भारती ने बच्चों को समझाया कि हमारे सुधार के लिए किया गया क्रोध हमारे हित में होता है। रायबरेली बछरावां सरौरा के कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र शुक्ला, संस्थान की संयोजिका साध्वी ऋतु भारती आदि रहे। साध्वी ऋतु ने बताया कि लखनऊ शाखा के विभिन्न क्षेत्रों में चार से 12 साल के बच्चों के लिए हर माह ऐसी संस्कारशाला कार्यशालाएं की जाती हैं।

हिंदी हिन्द...