चक्रधरपुर, नवम्बर 9 -- चक्रधरपुर। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम सिंहभूम चाईबासा जिला सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महोदय श्री रवि चौधरी के निर्देश पर राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर कन्या आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी में रविवार को निशुल्क विधिक सेवा जागरूकता शिविर आयोजन किया गया। जिसमें बच्चियों को प्राधिकार के संरचना कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। साथ बच्चियों को उनके मौलिक अधिकार और कर्तव्य की जानकारी दी गई। जिसमें बाल श्रम ,बाल विवाह,बाल तस्करी, पॉस्को एक्ट सहित बच्चों से संबंधित कानून और उनके संरक्षण फोस्टर और स्पॉन्सरशिप की जानकारी दी गई।साथ ही बच्चों को टोल फ्री नंबर 100, 108,15100,1098, 14567 नोट करवा...