गोपालगंज, जुलाई 26 -- पंचदेवरी। जिले के प्रारंभिक विद्यालयो में सुरक्षित शनिवार मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बाल प्रेरक व फोकल शिक्षक के द्वारा बच्चों को बाढ़ से बचाव के लिए कौशल विकास एवं प्रशिक्षण तथा अभ्यास की जानकारी दी गई। साथ ही पूर्वाभ्यास भी कराया गया। बच्चों को बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया गया। खानपान के साथ बचाव के अन्य तरीकों की भी जानकारी साझा की गई। बच्चों को बताया गया कि बाढ़ के दौरान खाना ढक कर रखें, हल्का भोजन करें एवं उबला हुआ पानी पिएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...