अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों के अलावा आमजन को नए कानून के प्रति जागरूक करने की सार्थक पहल की गई है। इसके तहत बुधवार को सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बच्चों को नए कानून की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। बताया कि किस अपराध में कौन सी धारा लगती है। साथ ही कोई अपराध होने पर क्या करें? एक जुलाई 2024 से लागू नए आपराधिक कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिनमें भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 शामिल हैं। दंड से न्याय की ओर जन-जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम बुधवार को पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में सार्वजनिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों व स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों ...