सराईकेला, जून 14 -- खरसावां। कुचाई के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मारंगहातु में कल हो समाज सेवानिवृत संगठन (चाईबासा) द्वारा ग्रामीणों के समन्वय से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच स्वास्थ्य एवं शिक्षा के बारे में जानकारी देने का काम किया गया। साथ ही अभिभावकों को, अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की सलाह दी गई। वर्ग एक से आठवीं तक प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे से सहायक कमांडेंट (आरपीएफ ) पद से सेवानिवृत हुए दिनेश सिंह सोय ने किया। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बल से सेवानिवृत रामचंद्र सोय ने किया। इस कार्यक्रम में हो समाज सेवानिवृत संगठन के सचिव चंद्रमोहन बिरुवा, जादुनाथ तिऊ, रामेश्वर सावैयां, मंगल सिंह कुंटिया, शिवचरण कालुंडिया,रामसिंह सोय,तिलक बारी, ...