देहरादून, जुलाई 16 -- बच्चों को पौधरोपण का महत्व बताया देहरादून। हरेला पर्व के अवसर पर कौलागढ़ वार्ड की पार्षद देवकी नौटियाल ने कौलागढ़ के जूनियर हाई स्कूल पहुंच कर स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया। उन्होंने पौधे लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला। पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल ने बड़ी संख्या में पेड़ काटने से हो रहे भूस्खलन और बढ़ते प्रदुषण को लेकर चिंता जताई। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी, स्कूल की प्रधानाचार्या कल्पना बिष्ट, सुशील भंडारी, रवि जोशी, अरविंद जोशी आदि शामिल रहे। हरेला पर पौधरोपण किया देहरादून। हरेला पर्व के अवसर पर झंडा मोहल्ला वार्ड के पार्षद वैभव अग्रवाल ने बुधवार को क्षेत्रवासियों को पौधे बांटे। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित करने के साथ लोक संस्कृति और पर्यावरण संरक...